आर्मी में चयनित होने पर छात्र का विदाई समारोह का किया आयोजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 17 अक्तूबर 2024 नबीनगर के नीरज कोचिंग क्लास के छात्र दिवाकर कुमार सिंह का चयन इंडियन आर्मी में चयन होने की खुशी में कोचिंग में सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार ने कहा कि कठिन एवं निरंतर परिश्रम से सफलता अवश्य मिलती है। मौके पर संचालक नीरज कुमार ने बताया कि नवीनगर प्रखंड के बसडीहा पंचायत के मुनगा गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार सिंह का चयन इंडियन आर्मी में क्लर्क के पद पर हुआ है जिससे गांव व कोचिंग में हर्ष का माहौल है।कार्यक्रम के अंत में होनहार विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।