मंत्रोंच्चारण के साथ 47 जोड़ों ने लिए साथ फेरे

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
सेवापुरी ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को कुल 46 जोड़ों ने साथ फेरे लिए और एक दूजे का होकर नई गृहस्थी का शुरूआत किया जबकि एक मुस्लिम जोड़े को मौलवी ने निकाह पढ़ाया। कार्यक्रम में सेवापुरी ब्लॉक से 24 जोड़े तथा आराजी लाइन ब्लॉक के 23 जोड़े भाग लिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सेवापुरी प्रतिनिधि अदिति पटेल ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए सरकार द्वारा दी जाने वाली गृहस्थी के समान उपलब्ध कराया। आपको बता दे कि 51 हजार रुपए की धनराशि एक जोड़े पर सरकारी तौर पर दी जाती है जिसमें ₹35000 वधू के खाते में नगद तथा पायल,, बिछिया, डिनर सेट, कुकर समेत गृहस्थी के अन्य सामान उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं ₹6000 अन्य व्यवस्था के रूप में खर्च किया जाता है। इस मौके पर भाजपा नेता रामबिलास पटेल, खंड विकास अधिकारी प्रतिभा मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र पाल, सहायक विकास अधिकारी कृषि कृष्णा सिंह,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply