अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया ।

अटल जी के पदचिन्ह मे चलने की है जरुरत–अमित भैया

दैनिक समाज जागरण संवाददाता फतेहपुर विपुल गोस्वामी ।फतेहपुर प्रखंड अगैयासरमुंडी पंचायत के ग्राम अंगूठीया के बूथ संख्या 3 में भाजपाइयों द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाया।सुशासन दिवस मनाने के क्रम में सबसे पहले अटल जी के तस्वीर पर पुष्प सुमन एक एक करके अमित भैया ,किरण कुमारी बेसरा आदि ने अर्पित किया ।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिन पर मोदी जी की मन की बात को सुना गया । युवा नेता अमित भैया ने कहा मोदी जी के कारण आज हमारा देश विश्व गुरु बनने जा रहा है ।इसका का नीव बहुत दिन पूर्व अटल जी के द्वारा रखा गया था ।अब भारत को पहचान की मोहताज नही है । आज भारत विकसित देश की श्रेणी में गिना जा रहा है ,जिला उपाध्यक्ष किरण बेसरा ने कहा आज का दिन हम भाजपाई लोग सुशासन दिवस के रूप में मनाते है। अटल जी ने सफल परमाणु परीक्षण कर देश को सुपर पावर बनाया ।इसी खुशी के अवसर पर अपने निजी आवास पर मिठाई भी बांटे ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष किरण बेसरा युवा नेता मंडल प्रभारी अमित भैया निरंजन बाबाजी भागीरथ महतो पुष्पा टूडू रासमुनि टुडू मनीषा टूडू विमल हंसदा भुटका मरांडी मधु माझी अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।