जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मल्हार में एटीएम सेवा की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवा सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किया शुभारंभ

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मल्हार । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिसर में एटीएम सेवा की शुरुआत बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एटीएम का शुभारंभ किया प्रमोद नायक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद किसानों के विकास के लिए पार्टी दृढ़ संकल्पित है नगर में एटीएम सेवा शुरू होने से अब किसानों को पैसा निकालने के लिए बैंक में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
प्रमोद नायक ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है अब किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी,उन्होंने कहा क्षेत्र के किसान एटीएम सुविधा का अधिक से अधिक लाभ ले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का एटीएम मशीन लगने से किसानों को सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवा सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान,कांग्रेस पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी अध्यक्ष नागेद्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत सदस्य किरण यादव, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शंकर यादव,उपाध्यक्ष संतोष दुबे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कौशल पान्डेय,विनोद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी में कमल डहरिया, जयंत मनहर,मीना आडिल,अमित पान्डेय, अशोक राजवाल,सुकृता खुटे, बिंदरम जायसी। बैंक सुपरवाइजर ज्ञानचंद करियारे,शाखा प्रबंधक नरेन्द्र राय,सहायक लेखापाल शेखर दत्त, कैशियर धमेंद्र शर्मा, भागबली घृतलहरे,जय प्रकाश, रघुवीर सिंह, रामन रजक,मनोज पान्डेय, आशीष ठाकुर, रेशमकांत,संतोष यादव सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।