उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक को साजिस के तहत बदनाम करने की कोशिश नाकाम:कचनपुर

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर

छतरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कंचनपुर पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खेती करते हुए वायरल हुई थी। इस सत्यता की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू ने पंचायत सचिव अनुराधा गौतम एवं अंचल सिआई हरी कुमार को भेजा जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल आठ बच्चों का नाम अमरजीत कुमार पिता सतेंद्र राम,अमित कुमार पिता मुन्ना यादव, सुजीत कुमार पिता सिकंदर रजक, नितेश कुमार पिता सुनील राम, प्रकाश कुमार पिता संजय राम, संतोष कुमार पिता विजय राम,आकाश कुमार पिता संजय राम, सभी कचनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र हैं। सहायक शिक्षक उपेंद्र पासवान के खेत में आलू पर मिट्टी चढ़ाने गए थे लेकिन सभी बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया की रविवार को हमलोग गए थे और बुधवार को विद्यालय हम लोग आए थे और स्कूल के समय खत्म होने से पहले ही दो बजे लगभग हम लोग बिना प्रधानाध्यापक से पूछे चले गए थे। इन्हीं छात्रों में से पूछने पर अमरजीत कुमार पिता सिकंदर राम के द्वारा बताया की मेरे पापा और संदीप सरकार आपस में बात किए और मुझे मोबइल देकर भेजे की जाओ फोटो विडिओ बना कर ले आओ फिर हम गए और खेती करते हुए फोटो विडिओ बनाकर संदीप सरकार को दे दिया।
क्या कहते है सहायक शिक्षक
उपेंद्र पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की सभी बच्चे पहले से ही दूसरे के खेतो मे काम करते थे तो हम भी सिर्फ सहयोग के लिए छात्रों को बोले लेकिन साजिस के तहत मुझे बदनाम करने की कोसिस किया जा रहा है।
क्या कहते है प्रधानाध्यापक
स्कुल के प्रधानाध्यापक सुदामा राम ने से पूछे जाने पर बताया की सभी छात्र अपने मन से विद्यालय से भाग गए थे और बच्चे कहां थे इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
क्या कहते है ग्रामीण एवं छात्र के अविभावक
वहा पर उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा बताया गए की विद्यालय मे 503 बच्चे है और शिक्षक मात्र दो है जिसके कारण छात्र नियंत्रण मे नहीं रह पाते है. छात्रों द्वारा स्कुल से खेती करने गए जो गलत है। इस मामले को राजनीती के तहत बढ़ाया और फ़साने बदनाम करने की कोशिश किया गया है। मौके पर उपस्थित प्रशांत राज, आशीष कुमार, प्रभात कुमार, रघुवीर राम, धनजय कुमार, चंद्रशेखर पासवान, लालमोहन पासवान, सूर्यदेव यादव, रामप्रवेश यादव, संभु यादव, सुरेन्द्र पासवान, रोहणी यादव, उमेश दास, उपस्थित रहे