घास काटने गई बीक्षिप्त महिला के साथ दुराचार का प्रयास

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की बीक्षिप्त विवाहिता के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दुराचार करने का प्रयास उस समय किया जब महिला गांव के सिवान में अपनी भतीजी के साथ घास काटने गई थी जिससे गांव में हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि उक्त विक्षिप्त महिला अपनी भतीजी के साथ शुक्रवार की दोपहर गांव के सिवान में घास काटने गई थी की इसी बीच साथ गई भतीजी कुछ दूर हैंड पंप पर पानी पीने चली गई इसका लाभ लेकर गांव का ही मनीष उर्फ मंजन जो पहले से घात लगा कर बैठा था अकेले महिला को देख उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा इस बीच उसके कपड़े आदि फाड़ डाला जब यह स्थित भतीजी देखी तो शोर मचाना शुरू की गांव वाले शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को धर दबोचे इसीबीच सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस के हवाले आरोपी को ग्रामीणों ने कर दिया तथा भतीजी‌ कपसेठी थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस आरोपी को शांति भंग की धारा में भेज दी जहां से उसकी जमानत भी हो गई जिससे पीड़ित परिवार के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply