*अवैध बालू का खनन करके परिवहन कर रहा ट्रैक्टर को पकड़ा, मौके से ट्रैक्टर चालक फरार

संवाददाता/ आदिवासी सुनील त्रिपाठी। दैनिक समाज जागरण

विंढमगंज/ सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अति दुरुह जंगल व पहाड़ों से गिरा ग्राम पंचायत करहिया से सटकर बहने वाली कनहर नदी से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर से अवैध बालू का खनन व परिवहन की शिकायत पर आज दोपहर में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव और राजस्व की टीम ने मौके से अवैध बालू खनन करके परिवहन कर रहा है एक ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने पर लाया तथा खनन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया मौके से ट्रैक्टर चालक  भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने से लगभग 25 किलोमीटर दूर अति दुरूह जंगल व पहाड़ों से गिरा ग्राम पंचायत करहिया से सटकर बहने वाली कनहर नदी में प्रतिदिन गांव के ट्रैक्टरों के द्वारा बालू का अवैध खनन करके परिवहन कर ऊंचे दामों पर बेचने के साथ-साथ रात्रि को टीपर पर बालू को लोड करके परिवहन करने की शिकायत अक्सर मिला करती थी। वही गांव के पूर्व में रहे थाने का चौकीदार संजय यादव भी अवैध बालू खनन व परिवहन में लिप्त था जिसकी शिकायत पर आज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व राजस्व की टीम ने मौके पर जाकर उक्त  चौकीदार संजय कुमार यादव का ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन करके परिवहन कर रहा को पकड़ कर थाने पर ले आया गया तथा खनन व विभिन्न धाराओं में विधिक संवत कार्रवाई की जा रही है मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा।

Leave a Reply