अवादा फाउंडेशन ने किया हेल्थ सेशन का आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन द्वारा संचालित नागेपुर कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर पर डॉक्टर सुजीत कुमार प्रजापति ने छात्रों को उनके दैनिक जीवन में होने वाले समस्याओं के बारे में बताया और होने वाले समस्याओं से बचने के उपाय बताएं।उन्होंने मानव जाति के दैनिक जीवन में खान-पान की व्यवस्था और अपने शरीर को स्वस्थ रहने के लिए किन पदार्थो का सेवन करना चाहिए उसके बारे में आज संस्था के छात्र छात्राओं को अवगत कराया। डा० बी के ने बच्चो से बारिश में होने वाले बीमारियों से बचने और उससे ठीक होने के उपाय भी बताया। कम्पनी के डायरेक्टर रितु पटवारी ने कहा बारिश का मौसम प्रारंभ हो रहा है जिसमे तरह तरह के रोग होने की संभावना होती है जिससे हम सभी को बच कर रहना होगा।विशेष कर मच्छरों के प्रकोप से बच कर रहने के लिए रात को मच्छर दानी का प्रयोग करना होगा। संस्था के मैनेजर राहुल सिंह पटेल ने लोगो से तरल और सुपाच्य भोजन का सेवन करने की सलाह देते हुए लोगो से बारिश में ज्यादा भीगने से बचने की बात कही।आज कार्यक्रम में दिव्या,लक्ष्मी, आंचल,हर्ष सहित संस्था के शिक्षक गण संदेश ,नितेश,प्रवीण उपस्थित रहे।।