20 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिले के 125 पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन
वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
19 नवंबर।
देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किशनगंज जिले में गोल्डन ई-कार्ड निर्माण के लिए महाअभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का लक्ष्य जिले के 3.45 लाख पात्र परिवारों में से शेष बचे लाभुकों को योजना से जोड़ना है। अब तक जिले में 5.15 लाख लाभुकों का गोल्डन ई-कार्ड बनाया जा चुका है।
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना हर परिवार को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे। जिले के सभी नागरिक अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपना गोल्डन ई-कार्ड अवश्य बनवाएं।”
125 पंचायतों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस महाभियान के तहत जिले के 125 पंचायतों में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों की निगरानी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, जीविका प्रबंधक, और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है।
हर स्तर पर लाभुकों को किया जा रहा जागरूक
जिला उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता ने कहा, “हम सभी स्तरों पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लाभुकों को जागरूक करने और प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का समन्वय सुनिश्चित किया गया है।”
लाभार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, राशन कार्ड का हाउसहोल्ड इंडेक्स नंबर और परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर।
कार्ड निर्माण प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नंबर 14555/104 पर कॉल कर सकते हैं।
योजना के लाभ और पात्रता
हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का नकद रहित इलाज।
गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, और किडनी ट्रांसप्लांट का मुफ्त इलाज।
सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा।
पात्र परिवार: अनुसूचित जाति/जनजाति, भूमिहीन, कच्चे मकान वाले परिवार, दिव्यांग सदस्य वाले परिवार, और जिनके घर में कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया, “अब तक जिले में 20,000 से अधिक लाभार्थियों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज प्राप्त किया है। माता गुजरी मेडिकल कॉलेज और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर योजना का लाभ लिया जा सकता है।
जागरूकता अभियान-
ई-रिक्शा जागरूकता रथ:
माइकिंग के जरिए पंचायतों में प्रचार-प्रसार।
आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता:
घर-घर जाकर पात्र लाभुकों की पहचान और उन्हें शिविर तक लाने का काम।
जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य जिले में 100% पात्र लाभुकों का गोल्डन ई-कार्ड बनाना है। शिविरों में व्यक्तिगत सहायता और जागरूकता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।”
जिलाधिकारी की अपील:
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि “हमारी अपील है कि सभी पात्र लाभुक अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में जाएं और निःशुल्क गोल्डन ई-कार्ड बनवाएं। यह योजना हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान करती है।”आइए, इस महाभियान को सफल बनाएं और किशनगंज को स्वास्थ्य सुरक्षा में अग्रणी बनाएं।