बच्चों को सिर्फ शिक्षा नही संस्कार भी दें : भक्ति प्रिया



सत्संग में सुनी बातों पर करें अमल:संजय भुटानी

हरियाणा/हांसी(राजेश सलूजा) : हम अपने बच्चों को बैंक बैलेंस, कार व कोठी दें लेकिन इसके साथ यह अवश्य ध्यान रखें कि हम उन्हें संस्कार भी दें। धन तो यहीं काम आएगा लेकिन संस्कार आगे भी काम आएंगे। यह विचार भागवत भूषण दीन दयालु पांडेय जी महाराज की कृपा पात्र बाल व्यास भक्ति प्रिया ने बैंक कॉलोनी में श्री लाडली कृपा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत भक्तमाल कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर विशेष रुप से पधारे वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब कुछ जान चुके हैं लेकिन उस पर अमल कितना किया है, यह समझना जरुरी है। उन्होंने कहा कि सत्संग में जो कुछ हम सुनते हैं, उस पर अमल करें तभी सत्संग में आने का फायदा है। भुटानी ने कहा कि जब भगवान को हमने अपना सारथी मान लिया है तो दुनिया में डर व भय के बगैर जिएं। कोई किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
भक्ति प्रिया ने वर्तमान पीढ़ी में संस्कार पर बल देते हुए कहा कि बच्चे संस्कार मुक्त होते जा रहे हैं । पुराने समय में सुबह सवेरे उठते ही बच्चों को पूजा-पाठ में बिठाया जाता था और रात्रि में दादी-नानी रामायण आदि की प्रेरक कहानियां सुना कर बच्चों को सुलाती थीं लेकिन आज के वक्त में माताओं को ही व्हाट्सएप से फुर्सत मिलेगी तो ही बच्चों को संस्कार दे पाएंगे । फोन व टीवी ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है और अगर आज छोटे बच्चों को खाना खिलाना हो तो साथ में मोबाइल पर गेम चला कर दे देते हैं ।
उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने भीतर झांक कर देखें कि हमारे साथ भी तो यही स्थिति नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि फोन अच्छा भी है ,इस फोन से ही हम देश और विदेशों में भी होने वाली कथाओं को घर बैठे ही सीधे देख और सुन पाते हैं । लेकिन सभी फोन पर कथा सुनने वाले नहीं हैं। अच्छाई को देर से ग्रहण करते हैं लेकिन बुराई को जल्दी ग्रहण कर लेते हैं । बाल व्यास भक्ति प्रिया ने उदाहरण देते हुए कहा कि शराब बेचने वाला घर -घर नहीं जाता , लोग दुकान पर जाते हैं और अमृत रूपी दूध बेचने वाला घर-घर आता है ।
इस अवसर पर भक्ति प्रिया ने वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी को पटका पहनाकर व प्रसाद देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक विनोद भयाना सहित अनिल चावला, मुक्ता भुटानी,ममता पपनेजा, अलका गांधी, गौरव भारती,पुष्पा भारती, प्रवेश अरोड़ा , सीमा खुराना, राकेश धवन आदि अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे ।
फोटो : बाल व्यास भक्ति प्रिया वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी को सम्मानित करते हुए और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संजय भुटानी।