समाज जागरण/संभल ब्यूरो चीफ
संभल/चंदौसी।नगर पंचायत नरौली सहित आस पास की ग्राम पंचायत में महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया ।कस्बे के आधा दर्जन से अधिक मन्दिर मौहल्ला साहूकारा में शिव मंदिर , सब्जी मंडी में लक्ष्मी नारायण मंदिर, पीपल वाला मे शिव मन्दिर , मंगल वाला मे शिव मंदिर , हाईवे पर शिव मंदिर , तेली वाले कुआँ पर शिव मंदिर, बंजारी कुआ पर शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्त आते रहे। भक्तों द्वारा शिव मंदिर पहुँचकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाये गये उसके बाद सबसे पहले जल व बाद में दूध दही और जल से जलाभिषेक किया गया तत्पश्चात रोली चावल से तिलक कर बेलपत्ती भांग धतूरा बेर और मिष्ठान का भोग लगाकर भगवान भोलेनाथ की आरती की गई और अपने परिवार समाज देश मे सुख समृद्धि शांति की प्रार्थना की गई ।इस दौरान अंशू गुप्ता, प्रिंन्सी गुप्ता ,नेहा , रितु भारद्वाज ,मुस्कान गुप्ता, दौलत राम , भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।