
बैंक कर्मियों ने नौनिहालों को किया सम्मानित
दैनिक समाज जागरण
कछौना (हरदोई)। कछौना कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कछौना में 115 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। बैंकिंग क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्य सराहनीय है। बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यशैली पारदर्शी व ग्राहकों के प्रतिबद्ध है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आमजन मानस को बैंकिंग सेवाएं दे रही है। छोटी-छोटी बचत के माध्यम में लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा हैं। आधी आबादी महिलाएं महिला समूह के माध्यम से छोटे-छोटे कार्यों में माध्यम से सशक्त हो रही हैं। वह भी परिवार के भरण-पोषण में सहायक हो रही हैं। वह पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। शाखा प्रबंधक राकेश कुमार गौतम ने बताया शाखा के अंतर्गत 30 हजार बचत खातों के माध्यम से लोग जुड़े हैं।
इस दौरान ग्राम सभा करौली के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को कॉपी, स्टेशनरी, पेन वितरण कर हौसला अफजाई की। सामाजिक क्षेत्र व पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मी उमेश शर्मा, ज्ञानेश्वर कुमार, सम्मानित ग्राहक, ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रतिभाग किया। बैंक कर्मियों के मधुर व्यवहार से ग्राहक काफी खुश हैं।