माध्यमिक विद्यालय समोल के स्थापना दिवस पर भोज का आयोजन

फारबिसगंज ।

प्रखण्ड फारबिसगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धोबी टोला पंचायत तिरसकुण्ड ,संकुल उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय समोल के प्रांगण में विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर तिथि भोज का आयोजन किया गया। तिथि भोज का आयोजन सम्मिलित रूप से विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कामा देवी, सचिव विभा देवी और प्रभारी प्रधान शिक्षक आशीष कुमार के सौजन्य से किया गया। उक्त तिथि भोज में बच्चो को पूरी सब्जी एवम खीर खिलाया गया। विद्यालय में कुल 155 नामांकित बच्चों में 128 बच्चे तिथि भोज का आनंद लिया। पीएम पोषन योजना के प्रखंड साधनसेवी श्री पंकज वर्मा ने बताया कि तिथि भोजन से सामुदायिक विकास व समानता का विकास होगा। देश के अन्य राज्यों में तिथि भोजन को स्नेह भोजन, अन्ना दानम, संप्रीति भोजन, बेटी के जन्म दिन सहित अन्य नाम दिया गया है। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय के मुताबिक तिथि भोजन आयोजन के समय प्रबंधन को विशेष ध्यान रखना होता है।