बसंत यादव बने हजारीबाग रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष –

समाज जागरण विश्व विख्यात है हजारीबाग की रामनवमी मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । हजारीबाग दिनांक 21 मार्च 2025 स्थान बड़ा अखाड़ा हजारीबाग । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बड़ा अखाड़ा परिसर हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष का चुनाव किया गया । चुनाव में बसंत यादव, दिलीप गोप, मीत यादव और विशाल वाल्मीकि अध्यक्ष के दावेदार थे। इसमें बसंत यादव को बहुमत के आधार पर रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बनाया गया । झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले में होली बीतने के बाद से ही रामनवमी की तैयारी शुरू हो जाती है। रामनवमी से पहले जितनी बार मंगलवार पड़ता है उस दिन मंगला जुलूस निकालने की प्रथा है ।
लोग गाजे- बाजे के साथ जय श्री राम, जय बजरंगबली के नारे लगाते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हैं । न सिर्फ भारत में ही यह त्यौहार प्रसिद्ध है बल्कि पूरे विश्व में अनोखे तरीके से यह त्यौहार हजारीबाग में मनाया जाता है । अब तो पूरे झारखंड में उत्साह के साथ रामनवमी पर्व मनाया जाने लगा है । नवमी से शुरू किया गया जुलूस 36 घंटे तक अविरल गति से सड़कों पर बाजे- गाजे के साथ अपनी कलाकारी को दिखाते हुए अखाड़े के सदस्य जीवंत झांकियां के साथ पूरे शहर का भ्रमण करते हैं । ग्रामीण क्षेत्र से भी कई अखाड़े के सदस्य गण अपने गांव के जुलूस के साथ हजारीबाग शहर जाते हैं। जीवंत झांकियां के साथ अपनी कलाकारी पेश करते हैं । जुलूस को देखने के लिए न सिर्फ हजारीबाग से बल्कि गांव से भीड़ उमड़ता है। यह प्रसिद्ध त्योहार को देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग आते ही हैं। अन्य राज्यों के लोग भी इस त्योहार में आनंद और उत्सव मनाने ,जुलूस देखने आते हैं । इस बार 108 अखाड़े का जुलूस शहर के मार्ग से गुजरेगा सभी अखाड़े के अपने-अपने अध्यक्ष और सचिव हैं। महासमिति अध्यक्ष और जिला के जिला कमेटी के सदस्य अखाड़े और प्रशासन के बीच कड़ी का काम करते हैं और रामनवमी का प्रसिद्ध त्योहार संपन्न कराया जाता है।

Leave a Reply