प्रधानाध्यापक की वाहन की धुलाई करते छात्राओं की हुई विडीयो वायरल


एसडीओ ने दिया जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाई करने का आश्वासन


पालीगंज:- संवाददाता वेद प्रकाश

पालीगंज/ कुछ दिनों पूर्व स्थानीय बाजार स्थित उच्च विद्यालय के छात्रावास में रह रही कुछ छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक के वाहन धुलाई करते हुए बीडीओ वायरल हुई है। जिसको लेकर पालीगंज एसडीओ ने मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाई करने की आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व पालीगंज बाजार स्थित उच्च विद्यालय परिसर से एक बीडीओ वायरल हुआ है। जिसमे कुछ छात्राओं को प्रधानाध्यापक दुलारचंद पासवान की गाड़ी धुलाई करते हुए देखा जा रहा है। इस सम्बंध में मंगलवार को जब एक अखवार के संवाददाता ने मामले की जानकारी के लिए प्रधानाध्यापक को फोन किया तो प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में बुलाया। जब संवाददाता प्रधानाध्यापक के कार्यालय में पहुंचा तो उसे बिना अनुमति कार्यालय के अंदर आने का हवाला देते हुए प्रधानाध्यापक ने संवाददाता के साथ अभद्र ब्यवहार किया व कड़ी आवाज में संवाददाता को विद्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। वहां से संवाददाता ने बाहर निकल गया। वही संवाददाता ने अनुमंडल कार्यालय पालीगंज पहुंचकर एसडीओ मुकेश कुमार को इस घटना से अवगत कराया।
इस मामले में पालीगंज एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा की मामले की जानकारी मुझे मिली है। जिसकी पालीगंज बीईओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाई किया जाएगा।