दो दिवसीय पुनपुन महोत्सव की तैयारी को लेकर बीडीओ ने किया बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर( बिहार ) 14 दिसंबर 2024 नबीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय टंडवा में राजकीय रूप मे पहली बार आयोजित होने वाले दो दिवसीय पुन पुन महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर अरुण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया ।बैठक में प्रखंड के पदाधिकारीगण,थानाध्यक्ष टंडवा,पुनपुन आयोजन समिति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर बुधवार को महोत्सव कार्यक्रम का उद्धघाटन, स्कूली छात्रों द्वारा सूर्य मंदिर के प्रांगण मे रंगोली का आयोजन,एवं अतिथियों का स्वागत और संबोधन और शाम 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।5 बजे कार्यक्रम बंद कर दिया जायेगा।वही दूसरे दिन 19 दिसंबर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चे द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता, पेंटिंग और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।इसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की जाएगी। मौके पर टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद, बीईओ राजनारायण राय,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार भारती,प्रखंड प्रवर्तन पदाधिकारी बिजेंद्र कुमार सिंह,मुखिया रामप्रसाद राम, प्रधानाध्यापक बिनोद दास,पुनपुन आयोजन समिति के अध्यक्ष रामजन्म सिंह, सचिव राजेश कुमार अग्रवाल, सदस्य बिनोद कुमार सोनी,अभय वैध,पैक्स अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह,विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।