
दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
महिला सचिव हिमाली नहीं सुन रही ग्रामीणों की समस्या।।
विकासखंड कसमंडा के ग्राम पंचायत भंडिया के अन्य गांव विकास की देख रहे राह।
ग्राम पंचायत में चाहे प्राथमिक विद्यालय, इंटरलॉकिंग ,कच्ची सड़क,नाली,खडंजा या फिर गंदे पानी का जलभराव हो ।
विकास कार्य में भंडिया ग्राम पंचायत बहुत ही पीछे देखने में को मिल रही है इस बात को लेकर ग्रामीणों ने कई बार महिला सचिव हिमाली जी से शिकायत भी की गई लेकिन सचिव साहब ने ग्रामीणों की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।
जबकि भंडिया ग्राम पंचायत कयी ग्राम पंचायत की न्याय पंचायत भी है जब न्याय पंचायत का ये नजारा देखने को मिल रहा है तो अन्य ग्राम पंचायत तो अपने हालात पर ही आंसू बहा रही होगी।
ग्राम पंचायत में गंदे पानी का काफी जलभराव है जिसके चलते ग्रामीणों के छोटे-छोटे बच्चों को डूबने की शंका बनी रहती है।
और मोहल्ले में गंदी जलभराव के कारण बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है।लेकिन महिला सचिव को शिकायत के बाद भी कोई ग्रामीणों की समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है ।
ग्राम पंचायत में विकास के लिए देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की सरकार बहुत ही ध्यान दें रही हैं ।
लेकिन सचिव की मनमानी के कारण विकास बहुत ही पीछे नजर आ रहा है।