भारतीय सेना के सम्मान में भाजपा मण्डल सेमरा ने निकाली तिरंगा यात्रा


पेंड्रा | भाजपा मंडल सेमरा द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में शिव मंदिर (गोरखपुर) से रेलवे फाटक गोरखपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, जिला उपाध्यक्ष कुबेर सर्राटी, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बृजलाल सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा, मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष लूसन राठौर की उपस्थिति में आयोजित इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित समस्त कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के गगनभेदी नारों के साथ, भारतीय सेना के शौर्य और अदम्य साहस के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।

रेलवे फाटक गोरखपुर पहुंचकर सभा को बृजलाल सिंह राठौर, कुबेर सर्राटी व समीरा पैकरा ने संबोधित किया ।
पहलगाम हमले में मृत हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर, आतंकवादियों व पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की निंदा की गई ।
साथ ही पहलगाम हमले के जवाब में, घुसकर बदला लेने वाली भारतीय सेना की सराहना करते हुए सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया ।

अंत में भाजपा मंडल सेमरा के अध्यक्ष अजय तिवारी ने तिरंगा यात्रा में सम्मिलित, समस्त देशभक्त कार्यकर्ताओं व आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

इस अवसर पर जनपद पंचायत गौरेला के अध्यक्ष शिवनाथ बघेल, जनपद सदस्य मुरारी धुर्वे, जगदेव पैकरा, संतोष राठौर, मिथलेश सोनवानी, राजकुमार राठौर, लिखन पैकरा, दुर्गेश यादव, संतोष तिवारी,  मिथलेश गुर्जर, ध्रुव राठौर, अमन दुबे, संतोष विश्वकर्मा, अशोक पेंद्रो, भोलेशंकर, रितेश बंटी साहू, धीरज राठौर, पवन मिश्रा, अमीर सिंह खुसरो, लिमेश्वर कुशवाहा, दुर्गेश राठौर, बसंत सोनी, ज्ञान राठौर, नरेश धुर्वे, उमेश कश्यप, रजनीश तिवारी, संतोष राठौर, प्रकाश काछी, नथुआ राठौर, संदीप गुर्जर, कुशल पैकरा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, दिनेंद्र शुक्ला, राजेश सोनकर, कुणाल मिश्रा, यश तिवारी, शुक्ला सर, सरिता राठौर आदि पदाधिकारी/कार्यकर्ता/जनप्रतिनिधि/आमजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply