समाज जागरण
बलिया : अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भीमपुरा पुलिस और स्वाट टीम को एक सफलता मिली है।
वादी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि रात्रि करीब 09.10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर वापस आ रहे थे कि मेरे पीछे गाड़ी पर बैठे संजय यादव पर 02 व्यकितयों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया । जिस सम्बन्ध में तत्काल सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया था। नामजद व प्रकाश में आए 03 नफर अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना के आधार लोहटा चट्टी नहर पुलिया के पास से एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी के साथ प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व स्वॉट की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की जामातलाशी में कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।