समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत खिरिमोड स्थित आईटीआई के नजदीक श्री आनन्द विद्यापीठ के लिए भूमिपूजन सह मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज स्थित खिरिमोड में आईटीआई के पास भू नीति फाउंडेशन के द्वारा श्री आनन्द विद्यापीठ की स्थापना कराई जा रही है। जिसके लिए गुरुवार को पूरे बिधि विधान के साथ भूमिपूजन किया गया। साथ ही मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनन्द विद्यापीठ के निदेशक रविकांत शर्मा ने किया। जबकि संचालन प्रधानाध्यापक रामनरेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी कमल नयन आचार्य तथा भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे। इस दौरान भू नीति फाउंडेशन के निदेशक मनोज कुमार सिंह तथा पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि यहां वर्ग एक से वर्ग दशवीं तक कि शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। लेकिन घर से आने जाने तथा पोशाक व अन्य सामग्रियों का खर्च छात्रों के अविभावकों को वहन करना होगा।
मौके पर बिपिन बिहारी, मन्टू मयंक, अंजनी कुमार, ओम कुमार, निशांत कुमार, अनूप कुमार, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, नीरज तिवारी, विमल सिंह, शम्भू शर्मा, अरबिंद सिंह, रितेश शर्मा तथा संधीर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।