समाज जागरण डेस्क नोएडा लखनऊ
ऐसे तो यूपी मे तबादला एक्सप्रेस समय समय पर ब्यूरोक्रेट को इधर से उधर करती ही रहती है लेकिन इस बार 9 सिनियर आईपीएस को लेकर निकली तबादला एक्सप्रेस इन इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जिसमे सबसे खास माने तो तीन आईपीएस आफिसर रहा है जिनके विभागों मे बदलावा किया गया है। नवीन अरोड़ा जो कि 1997 बैच के आफिसर है उनको अप पुलिस महानिदेशक एटीएस से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी मे भेजा गया है,

बी. डी पाॅल्सन आईपीएस 1998 जो कि सचिव गृह लखनऊ देख रहे थे उनको अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा मे तबादला किया गया है।
जबकि आईपीएस मोहित अग्रवाल जो कि 1997 बैच के आईपीएस उनको अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ से स्थानंतरित करके अपर पुलिस महानिदेश एटीएस उत्तर प्रदेश के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है।


इसके अलावा जिन आईपीएस का आज तबादला हुआ है उसमे बी. पी जोगदण्ड आईपीएस आर-आर 1991 पुलिस आयुक्त पुलिस कमीशनरेट, कानपुर से अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) मे नवीन तैनाती मिली है। श्री राजीव कृष्णा आईपीएस आर आर 1991 , वर्तमान तैनाती पुलिस महानिदेश आगरा जोन, आगरा को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान उ0प0 मे नवीन तैनाती मिली है। श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ आईपीएस आर-आर 1995, वर्तमान तैनाती अपर पुलिस महानिदेश यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेश 1090 का अतिरिक्त प्रभार को आज अपर पुलिस महानिदेश आगरा जोन, आगरा में तैनाती दी गयी है। डाॅ0 आर0 के0 स्वर्णकार आईपीएस 1996, वर्तमान तैनाती अपर पुलिस महानिदेश उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, से हटाकर पुलिस आयुक्त पुलिस कमीशनरेट कानपुर नगर का जिम्मेदारी सौपी गयी है। इसके अलावा डाॅ0 संजीव गुप्ता आईपीएस आर आर 1999 बैच जो कि पुलिस महानिरीक्षक कानुन एवं व्यवस्था देख रहे थे, सचिव गृह उ0प्र0 शासन लखनऊ मे नवीन तैनाती मिली है। श्री एल0 आर0 कुमार आई पी एश आर आर 2006 बैच, जिनका वर्तमान तैनाती पुलिस उप महानिरीक्षक सतर्कता, से तबादला करते हुए पुलिस महा उपनिरीक्षक कानुन एवं व्यवस्था मे भेजा गया है।