बिहार -सरकार “बिहारियों का” खून चुसने वाली मानसिकता पर काम कर रही है!

होली के बाद 30% बिजली दर में वृद्धि का फैसले को जबतक बिहार -सरकार वापस नहीं ले लेति है तबतक आंदोलन जारी रहेगा- प्रमोद सिंह

अनिल कुमार मिश्र ,ब्यूरो चीफ सह प्रभारी ,दैनिक समाज जागरण, बिहार -झारखंड प्रदेश

होली बाद के बाद बिहार सरकार द्वारा बिजली की दरों में की जानेवाली 30 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला को वापस लेने की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) के पार्टी द्वारा गुरूवार को एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम का आयोजन लोजपा (रामविलास) के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में किया गया है
इस धरना को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार सिंह ने बिहार सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त की और कहा राज्य में बढ़ती बिजली दर एवं प्रदेश के महंगी बिजली से बिहार वासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे भी अन्य राज्यों से ज्यादा बिजली का रेट बिहार में वसूला जा रहा है।

श्री सिंह ने कहा बिहार -सरकार बिहारियों का खून चुसने वाली मानसिकता पर काम कर रही है। अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे महंगी बिजली है और पहले से ही बिहार के लोगों से अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा बिजली दर वसूला जा रहा है। उपर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 प्रतिशत बिजली दर होली के बाद बढ़ाने वाले हैं, यदि ऐसा हुआ तो बिजली का उपयोग करना बहुत महंगा हो जाएगा और यह गरीबों के लिए अभिशाप साबित होगा। ऐसे भी पहले से ही महंगाई की मार बिहार की जनता झेल रही है ,अगर बिजली की दर में वृद्धि की गई तो बिहार की जनता को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार -सरकार द्वारा बिजली बिल का वृद्धि का फैसला जबतक बिहार सरकार द्वारा वापस नहीं ले लिया जाता है तबतक विरोध जारी रहेगा ।