सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बुरुडीह में बिरसा जयंती मनाया गया

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 16 नवम्बर 2024 :- शनिवार को बिरसा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बुरूडीह में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य जी, दीदी जी एवं विद्यालय के भैया- बहन शामिल हुए| सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य के द्वारा माल्यार्पण किया गया तत्पश्चाप विद्यालय के आचार्य जी द्वारा बारी- बारी से माल्यार्पण किया गया प्रधानाचार्य ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भैया बहनों को बिरसा मुंडा के जीवन के संघर्षों से सीख सीख लेने की बात कही | भैया बहनों ने भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया| जिसकी खूब प्रशंसा हुई और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम – वसुन्धरा गोप,द्वितीय – विकी नायक,तृतीय – नमिता प्रमाणिक , चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम – जीत साहू, द्वितीय- श्रेयारानी महतो,तृतीय – रंजन महतो एंव निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – वसुन्धरा गोप, द्वितीय- केशव पाड़ेया, तृतीय- देव कालिन्दी को पुरस्कृत किया गया |

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य शैलेन्द्र महतो, राजेश महतो, एवं आचार्या सुश्री गीता कारूवा सरिता महतो, मिनती मिश्रा और प्रधानाचार्य पूर्ण चन्द्र गोप ने योगदान दिया।

Leave a Reply