दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 2 अक्तूबर 2024 स्वच्छ भारत अभियान को 10 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा पखवाड़ा के तहत आज नबीनगर विधानसभा के अनुग्रह नारायण कॉलेज नबीनगर में स्थित अनुग्रह बाबू के स्मारक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई किया तथा उनकी प्रतिमा को स्नान करवाकर माल्यार्पण एवं सादर नमन किया इसके अतिरिक्त नबीनगर थाना के समीप स्थित पंचदेव मंदिर में साफ सफाई करते हुए स्वच्छता कर्मियों को खादी का अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए खादी वस्त्र अपनाने का आग्रह किया गया।इस अवसर पर आज सैकड़ो लोगों ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया । मौके पर औरंगाबाद भाजपा के विधान परिषद सदस्य दिलीप सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार शाह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह, राजेंद्र राम, रामकृत राम, मोनू सिंह, अमरीश प्रधान, रणजीत सिंह, मुन्ना सिंह ,अरविंद सिंह , सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।