बोकारो कांग्रेस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी का एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के अध्यक्षता में बोकारो सर्किट हाउस में संपन्न हुआ। बैठक आगामी 9 जनवरी को जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के तहत झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी का बोकारो जिला चास भाग 1 के कुर्मीडीह में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम में शामिल होंगे की तैयारी को लेकर बोकारो कांग्रेसजनों के साथ विशेष चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त बोकारो जिला पर्यवेक्षक मदन मोहन महतो जी उपस्थित रहे।
मौक़े पर श्री गुप्ता जी ने पर्यवेक्षक जी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा की जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला मे झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी सम्मान मार्च में भाग लेंगे की तैयारी हेतु विशेष चर्चा किया गया।तथा उक्त कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 से बोकारो जिला में शुरुआत हो चुका है एवं आगे 26 जनवरी 2025 तक बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम चलेंगे तथा सभी प्रखंड नगर में सफल संचालन हेतु बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया गया है। आगामी 9 जनवरी को जय बापू जय भीम संविधान अभियान कार्यक्रम व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा।
मौक़े पर पर्यवेक्षक मदन मोहन महतो जी ने कहा की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी.
अमित शाह ने कहा कि “अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर | इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”
आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत बीजेपी की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और बैसाखी सरकार बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था.लेकिन बीजेपी ये खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहेब का अपमान किया गया है. लेकिन दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी.
कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. लेकिन मोदी सरकार डॉ. अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है. उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप्प रखी. यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया. बीजेपी ने षड़यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई.
बीजेपी और उसकी मातृसंस्था हमेशा से डॉ. आंबेडकर और संविधान विरोधी रही है. इन्होंने न सिर्फ संविधान के निर्माण के समय से ही विरोध किया, बल्कि इससे पहले डा. आंबेडकर को चुनाव हरवाया था.
कांग्रेस डॉ. आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है. जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
मौक़े पर रास नारायण सिंह, इन्द्रदेव पासवान, अशोक मिश्रा, सतेंद्र यादव मनोज कुमार, नागेद्र चौधरी, मोख्तार अंसारी, जीतेन्द्र यादव, गौरव राय, हसानुल्लाह अंसारी, शाहिद रज़ा,बैद्यनाथ जायसवाल,नजीर अहमद, लखन सिंह, नेहा यादव, अरविन्द ठाकुर अजय शर्मा, शिवू यादव, नजीर अंसारी, अशोक रजक, राजू कुमार, घनश्याम नारायण,सलीम आंसरी सहित जिला प्रखंड के ऊर्जावान कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply