बजट सत्र: भाई पर आरोप से गुस्साए मंत्री मिथिलेश ठाकुर वेल में बैठे,

साबित करें नहीं तो इस्तीफा दें, सीएम ने किया हस्तक्षेप

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 02 मार्च 2023:-
झारखंड विधानसभा की इतिहास में आज कुछ ऐसा हुआ, जो पहले नहीं हुआ था. मंत्री मिथिलेश ठाकुर वेल में बैठ गए. दरअसल भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मिथिलेश ठाकुर के भाई पर आरोप लगाया कि कोयल नदी में नहर का टेंडर की कॉपी अपने गुर्गों के साथ जाकर फाड़ दी. जिसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर गुस्साते हुए वेल में जा पहुंचे. उन्होंने कहा कि आप जो आरोप लगा रहे हैं, उसका सबूत दीजिये, नहीं तो इस्तीफा दीजिये. अगर आप आरोपों के पक्ष में सबूत देते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर वेल में ही बैठे रहे. जिसके बाद सत्ता पक्ष के कई विधायक वेल में जाकर हंगामा करने लगे। सीएम ने स्पीकर से स्पंज करने का किया आग्रह हंगामा को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से विपक्ष के सदस्य का आरोप है. सदस्यों को चाहिए कि सबूत के साथ आरोप लगाएं. बिना तथ्य का आरोप लगाना सदन को बाधित करना है. किसी को चोर बोल देने से वो चोर हो जाएगा. सीएम ने स्पीकर से मांग किया कि इस मामले को स्पंज कर दिया जाय।सदन की गरिमा का रखें ख्याल, सबूत के साथ ही लगाएं आरोप स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि कोई भी सदस्य एक दूसरे पर आरोप लगाते वक्त सबूत भी रखें. बगैर सबूत के आरोप लगाने से सदन की गरिमा पर सवाल उठता है. आप सभी सदन की गरिमा का ख्याल रखें. इन नसीहतों के बाद स्पीकर ने इस मामले को स्पंज कर दिया।