tisri aankh

बस ने स्कूटी सवार को कुचला, मदद को नहीं आया कोई आगे, CCTV में कैद हुआ हादसा !!

इस हादसे के वीडियो में 52 वर्षीय व्यक्ति नवीन पटेल को अपने दोपहिया वाहन पर भूलाभाई चौराहे को पार करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, तभी अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा (एटीएमएस) की बस उसके ऊपर से गुजर गई !! अहमदाबाद में एक बाइक सवार को एक बस ने कुचल दिया, जिससे शख्स की मौत हो गई. 19 अप्रैल को हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सामने आया है.

इस हादसे के वीडियो में 52 वर्षीय व्यक्ति नवीन पटेल को अपने दोपहिया वाहन पर भूलाभाई चौराहे को पार करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, तभी अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा (एटीएमएस) की बस उसके ऊपर से गुजर गई !! पटेल को जमीन पर गिरते हुए देखा गया और बस का पिछला टायर उनके सिर के ऊपर से चढ़ गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और मौके से भाग गया, बाइक सवार  शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जगह पर जो हुआ वह और भी चौंकाने वाला था क्योंकि पटेल की मदद के लिए एक भी राहगीर आगे नहीं आया !! बाइक सवार शख्स सड़क पर पड़ा हुआ था. लेकिन व्यस्त चौराहे से गुजरने वाले वाहनों एक पल के लिए भी नहीं रुके. वहीं आसपास खड़े लोग दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की मदद करने के लिए बिना रुके वहां से गुजर गए !!

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग ऐसी गंभीर परिस्थितियों में मानवीय संवेदना पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “यह देश किस प्रकार का नरक है? लड़का गंभीर दुर्घटना का शिकार हुआ है, प्रत्येक सेकंड महत्वपूर्ण है और लोग लापरवाही से चले जा रहे हैं जैसे कि कुछ भी नहीं हुआ है !! एक अन्य ने लिखा दुर्घटना के बाद, यह देखकर स्तब्ध हूं कि कुछ देर तक कोई भी उसकी मदद करने या उसकी जांच करने के लिए नहीं रुका. लोग भाग रहे हैं, हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं !! हो सकता है कि वह मौके पर ही मर गया हो !! लेकिन एक इंसान के रूप में रुकना और मदद करना हमारा कर्तव्य है !!

शायद मरने वाला आपके समाज से नही रहा होगा, क्योंकि जब वो बचा ही नही तो उसको संविधान से क्या और मतदान से क्या ? कोई पूछने वाला नही था कि जिसको बस कुचल कर निकल गया है वह किस समाज से था। भीड़ भरी चौराहों पर सब नजरे फेर निकलते रहे, इंसानियत पूछती रही है आखिर मै कौन था और आज यहाँ क्यों पड़ा हूँ। कहाँ गए मेरे समाज के लोग जो वोट मांगने आते थे कहते थे कि तुम मेरे समाज से हो, वोट मुझे ही देना मै तुम्हे आरक्षण दूंगा, मै तुम्हारे संविधान की रक्षा करूंगा। जो मेरे इस हालत पर एक मिनट रूककर देख नही सकता है वह लोग क्या संविधान कि रक्षा करेंगे ? क्या देश की रक्षा करेंगे? मै शर्मिंदा हूँ कि मै तुम्हे अपना समझा।

चुनाव है मतदान अवश्य कीजिए, आपको अधिकार मिला है अपना कर्तव्य निभाईये । लेकिन वोट करते समय, चुनाव प्रचार के लिए जाते समय अगर इस हालत मे कोई मिले थोड़ा रूककर जरूर देख लिजिए, पूछ लिजिए की कौन है जिसको आपकी जरूरत है। संविधान तभी बचेगा जब इंसान बचेगा। जय हिंद जय भारत, जय श्रीराम।

MANOJ SHARMA LUCKNOW UP

@ManojSh28986262

samaj

Share
Published by
samaj

Recent Posts

भाजपा अध्यक्ष संघ 2024 के चुनाव संबंधित बैठक-विनोद चौरसिया के सरकारी आवास पर हुई संपन्न

प्रदीप बच्चन(वरिष्ठ संवाददाता)दैनिक समाज जागरणमुंबई के शिवाजी पार्क मेंभारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष…

16 hours ago

शिक्षा के क्षेत्र में शहडोल संभाग को सर्वश्रेष्ठ बनाएं- कमिश्नर

शिक्षक हर एक बच्चे का भविष्य सवारें- कमिश्नर शिक्षक अपने धर्म का करें निर्वहन- कमिश्नर…

16 hours ago

मतदाता जागरूकता के तहत स्कूली बच्चों के साथ अधिकारियों ने निकाला प्रभात फेरी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 शनिवार को…

16 hours ago

पूर्व सांसद व पूर्व विधायक बीरेंद्र कुमार सिंह की फिसली जुबान दिया विवादित बयान

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 औरंगाबाद के…

16 hours ago

उनाठी गांव मे एस एस बी ने चलाया चिकित्सा शिविर

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद) नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 नवीनगर प्रखंड…

16 hours ago