कैबिनेट मंत्री ने मृतक के घर पहुच व्यक्त की संवेदना

सचिन के मौत का सही खुलासा करने का पुलिस को दिया निर्देश
समाज जागरण धनंजय मोदनवाल

सिंधोरा।
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सोमवार को करेमुवा स्थित मृतक सचिन राजभर के घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को सुबह 11 बजे सीधे मृतक के घर पर पहुचे और पिता विजय राजभर से मिलकर इकलौते बेटे के मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। वही मौके पर उपस्थित एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार व एसओ सिंधोरा निकिता सिंह को मौत के बाबत सही जांच कर 13 अक्टूबर तक खुलासा करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि क्लिनिक संचालक सचिन राजभर 27 वर्ष की बाइक से सिंधोरा से घर जाते समय रास्ते मे संदिग्ध परिस्थितियों में 20 अक्टूबर को गिरने से मौत हो गई थी। उसके बाद से ही परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे है। जबकि पीएम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने से मौत का कारण बता रहा है।
वही कैबिनेट मंत्री के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में विधायक बेदी राम, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश चौहान, रमेश राजभर, आनंद तिवारी, राजेश यादव, जिलाध्यक्ष उमेश राजभर, सुमित राजभर, छोटेलाल, बनारसी, जियालाल व डॉ बसंत राजभर समेत अनेक लोग रहे।