दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 28 अगस्त 2024 नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत बरियावाँ के ग्राम साया सामुदायिक भवन में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय नबीनगर के तत्वावधान में मुखिया प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह के अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रैयत जमीनों का अंतिम रूप से सर्वेक्षण कर स्वामित्व को पहचान देने को लेकर यह शिविर लगाई गई। अमीन अनु कुमारी ने सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताते कहा कि यह बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें चरण वध और निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम का पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत भूमि स्वामी को स्वघोषणा पत्र आवेदन भर कर शिविर कार्यालय में जमा करना है इसके बाद किश्तवार का कार्यक्रम अमीन द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात खाना पूरी पर्ची का वितरण किया जाएगा राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा भूमि कार्य को समय से निपटने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है। वहीं लोगो से अपील किया गया कि ग्राम सभा में उपस्थित होकर वंशावली सत्यापन सहित आवेदन जमा कर इसमें लगे कर्मियों को सहयोग करें। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गनौरी सिंह, पंचायत समिति सदस्य उदय कुमार, विशेष सर्वेक्षण दल में अमीन ऋषभ जायसवाल, संगीता सुमन, आयुष गुप्ता ,अनु कुमारी सहित ग्राम सोनबरसा खैरा, सरडीहा, मोहरकर्मा ,लखुई के ग्रामीण मौजूद थे!