विधायक विनोद सिंह ने कहा कि ऐसे शोरूम खासतौर से युवाओं को खूब कर रहे हैं आकार्षित
सुल्तानपुर : जनपद सुल्तानपुर के गोलाघाट पर बद्रीविशाल मिश्र द्वारा खोले गये कैनरी लंदन के शोरूम का विधायक पूर्व मंत्री विनोद सिंह एवं डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। शोरूम के उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। मौजूद लोगों ने बद्रीविशाल मिश्र द्वारा खोले गये भव्य शोरूम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह एवं डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों की उम्मीद पर यह शोरूम अवश्य खरा उतरेगा। इस प्रकार के शोरूम आजकल युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं और वे अपनी मनपसंद के कपड़े भी खरीद रहे हैं । इस मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर रविकुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल तिवारी, समाजसेवी त्रिनेत्र प्रताप पाण्डेय, राजेश शर्मा के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।