सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली-बीडीओ अभिनव कुमार

समाज जागरण मनोज कुमार साह गोड्डा

मेहरमा : रंगों का त्योहार होली को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सोमवार को मेहरमा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ अभिनव कुमार ने की। उन्हौंने पर्व को पर्व की तरह ही मनाने पर बल दिया। कहा कि आपसी सहमति से हीं एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाऐं। इस दौरान एक दूसरे की भावना के कद्र का भी ख्याल रखें। प्रभारी पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो ने उपस्थित लोगों से होलिका दहन के समय सावधानी बरतने की अपील की। हालांकि उन्होंने यह जानकारी भी दी, कि किसी अनहोनी से निपटने हेतु उस दिन प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा पानी का टैंकर उपलब्ध रहेगा। वहीं थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर ने लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा कायम रखते हुए होली पर्व मनाने की अपील की। कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसमें किसी प्रकार की जबरदस्ती ना करें। रंग में भंग डालने वाले हुड़दंगियों पर उनकी पैनी नजर रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से भी ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखने की अपील की। थानाध्यक्ष ने इस दौरान शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वालों को चेताया। बैठक समाप्ति के पूर्व उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों में पुलिस अवर निरीक्षक जुगनू महथा, राज किशोर शर्मा,रमेश प्रसाद सिन्हा के अलावा नरेंद्र शेखर आजाद, प्रियंका देवी, शंभू यादव, चुन्ना सिंह, ऋषिकेश ठाकुर, जयप्रकाश साह गोलू सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply