तहसील संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
ओबरा सोनभद्र।केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई थी। 1969 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना भारत सरकार द्वारा की गई। सीआईएसएफ संसद के अधिनियम, “केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम, 1968 (1968 का 50)” के तहत स्थापित संघ का एक सशस्त्र बल है। वर्ष 1969 में 3129 कार्मिकों की सहायता से स्थापित बल की संख्या वर्तमान में लगभग 02 लाख हो गई है। सीआईएसएफ के पास 12 रिजर्व बटालियन और 08 प्रशिक्षण संस्थानों सहित 74 अन्य संरचनाएं हैं। अधिदेश के अनुसार, सीआईएसएफ संपत्ति और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के साथ-साथ परिसर के कर्मचारियों को भी सुरक्षा प्रदान करता है। सीआईएसएफ अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, बंदरगाहों, ऐतिहासिक स्मारकों और भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी क्षेत्रों जैसे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, बिजली, कोयला, इस्पात और खनन सहित रणनीतिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है। सीआईएसएफ दिल्ली में कुछ निजी क्षेत्र की इकाइयों और महत्वपूर्ण सरकारी भवनों जैसे संसंद भवन को सुरक्षा प्रदान कर रही है। इस तरह कुल 359 महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा सीआईएसएफ के द्वारा की जा रही है। वर्तमान में, सीआईएसएफ जेड प्लस, जेड, एक्स, वाई श्रेणी के वर्गीकृत विशिष्ठ एवं अति विशिष्ठ व्यक्तियों को भी सुरक्षा प्रदान कर रही है। सीआईएसएफ एकमात्र ऐसा बल है जिसके पास अनुकूलित एवं समर्पित अग्निशमन शाखा है। सीआईएसएफ एक प्रतिपूरक लागत बल है। सीआईएसएफ की ओबरा इकाई द्वारा हाल ही में ओबरा ताप विधुत परियोजना की नई इकाई ‘स‘ ताप की सुरक्षा का अधिग्रहण किया गया है। सीआईएसएफ के 56 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथी के रूप में ओबरा ताप विधुत परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल मौजूद रहे। साथ ही साथ परियोजना के महाप्रबंधक श्री राज कुमार, श्री संजिव कुमार सिंघल एवं श्री दिवाकर स्वरूप भी समारोह में शिरकत किये। केऔसुब कमांडेंट सतीश कुमार सिंह एवं उप कमाण्डेंट अग्नि पी के सिन्हा के देखरेख में स्थापना दिवास समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सीआईएसएफ द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया जिसमें निरीक्षक अग्नि हुपेन्द्र कुमार परेड कमाण्डर एवं उप निरीक्षक कार्य जितेन्द्र सिंह यादव परेड के 2 आईसी के तौर पर परेड का नेतृत्व किया गया।