* * अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद: ( बिहार ) पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहिया पहाड़, करीबा डोभा, लडडुया पहाड़ बंदी, अजनवा पहाड़, मुर्गीडीह, बांसडीह, चकरबंधा के जंगली क्षेत्र तथा आसपास क्षेत्रों में 12 से 15 नक्सली भ्रमणशील है! इसी सूचना के आधार पर पुलिस – अधीक्षक औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा एवं समादेष्टा, 205 कोबरा बटालियन के संयुक्त निर्देशन में अपर – पुलिस – अधीक्षक अभियान औरंगाबाद के नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 47 वाहिनी, 205 कोबरा वाहिनी एवं मदनपुर पुलिस – प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरबंधा के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया! अभियान के फल स्वरुप इन क्षेत्रों से माओवादियों के जीवनयापन का सामान जैसे: चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला नमक इत्यादि खादय सामग्री बरामद किया गया, जिसे बाद में विनिष्ट कर दिया गया, तथा अवैध विस्फोटक सामानों में 01 देशी मोर्टार, 01 एयरगन रायफल, 03 बैनर तथा 10 तीर बरामद किया गया है! इसके बाद जब सामानों की विधिवत सूची तैयार कर थाना लाया गया! इस संबंध में मदनपुर थाना कांड संख्या – 369 / 2022 दिनांक – 16 जुलाई 2022 भारतीय दंड विधान की धारा – 147, 148, 149, 353, 307, 120 ( बी ) 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स – एक्ट तथा16 / 18 / 13 / 20 यू0ए0पी0ए0 एक्ट एवं 3,4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कुल – 41 नामजद तथा 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है! इसी मुद्दे पर जब रविवार को पुलिस – अधीक्षक औरंगाबाद की अनुपस्थिति में पुलिस पदाधिकारियों ने समाहरणालय स्थित सभागार में संयुक्त रूप से प्रेस – कॉन्फ्रेंस आयोजित की, तो नक्सलियों के विरुद्ध जंगल में चलाए गए अभियान व बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इस छापामारी अभियान के फलस्वरुप नक्सलियों का मनोबल भी काफी गिरा हुआ है, और नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु लगातार छापामारी अभियान भी जारी है! इसके अलावे अंत में सभागार में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई को 15, 8 जुलाई को 20, 09 जुलाई को 08, 10 जुलाई को 04, 11 जुलाई को 05, 12 जुलाई को 25, 13 जुलाई को 10, 14 जुलाई को 23 तथा 15 जुलाई 2022 को 12 कूल – 122 प्रेशर आई0ई0डी0 बरामद किया गया है! 07 जुलाई को सीरीज आई0ई0डी0 – 0, 08 जुलाई को 150, 09 जुलाई को 132, 10 जुलाई को – 0, 11 जुलाई को 16, 12 जुलाई को 250, 13 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक – 0 यानी कि कुल – 548 सीरीज आई0ई0डी0 बरामद किया गया है! 07 जुलाई को 87, 08 एवं 09 जुलाई को – 0, 10 जुलाई को 97, 11 जुलाई को 04, 12 जुलाई को – 0, 13 जुलाई को 345, 14 जुलाई को – 0, 15 जुलाई 2022 को – 01 कुल – 534 केन आई0ई0डी0 बरामद किया गया है! 07 जुलाई से 09 जुलाई तक – 0, 10 जुलाई को 02, 11 से 12 जुलाई तक – 0, 13 जुलाई को 03 तथा 14 से 15 जुलाई तक – 0, कुल – 05 सिलेंडर बम /आई0ई0डी0 बरामद किया गया है! 07 जुलाई से 09 जुलाई तक – 0, 10 जुलाई को 02, 11 से लेकर 15 जुलाई तक – 0, यानी कि कुल – 02 मोर्टार बम प्रोजेक्टीस बरामद किया गया है! 07 जुलाई से 09 जुलाई तक – 0, 10 जुलाई को 495, 11 से लेकर 15 जुलाई 2022 तक – 0 कुल – 495 नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है! 07 जुलाई को 10, 8 जुलाई से 13 जुलाई तक – 0, 14 जुलाई को 270 तथा 15 जुलाई को – 0 यानी कि कुल – 280 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है! 07 जुलाई को 10, 08 जुलाई को – 0, 09 जुलाई को 05, 10 जुलाई को 02, 11 से 12 जुलाई तक – 0, 13 जुलाई को 300 तथा 14 से 15 जुलाई तक – 0 यानी कुल – 317 मीटर कोरडटेक्स वायर बरामद किया गया है! 07 जुलाई से 12 जुलाई तक – 0, 13 जुलाई को 01, 14 से 15 जुलाई 2022 तक – 0 यानी कि कुल – 01 आर्म्स बरामद किया गया है!