चोपन नगर में विकास कार्यों को मिली गति, नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शिलान्यास*

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगरवासियों के विकास और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की गई। वार्ड नंबर 1 में सड़क और नाली निर्माण, वार्ड नंबर 6 में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाने तथा वार्ड नंबर 7 में सीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इन विकास कार्यों के शिलान्यास के दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही संबंधित वार्डों के सभासद भी उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि चोपन नगर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विकास कार्यों की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह,सुनील तिवारी, उमेश सिंह, अमित सिंह, सभासद डिम्पल जायसवाल, रजनीकांत सिंह, जितेंद्र यादव, अरुण कुमार, बृजेश सिंह, रामनरेश चौधरी, राशिद आलम, सियाराम तिवारी, अनिल जायसवाल, अभिषेक दुबे,लिपिक अंकित पांडेय, मंसूर आलम, जितेंद्र पासवान, अनुज कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply