सीएचसी रतसर के गेट से हटाई गई अवैध दवा की गुमटियां, मचा हड़कम्प



रिपोर्ट जुनेद अहमद, दैनिक समाज जागरण

रतसर (बलिया) : जिलाधिकारी के निर्देश पर रतसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर अवैध रूप से गुमटी में संचालित सभी गुमटियों को रविवार के दिन नायब तहसीलदार सदर संत विजय सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा हटा दिया गया।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को दिन औषधि निरीक्षक बलिया सिद्धेश्वर शुक्ला व मऊ के ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त छापेमारी मे अवैध रूप से बिना लाइसेंस की गुमटियों में संचालित हो रही दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की गई थी । गुमटी में संचालित सभी दवा दुकानों को सील करके सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया था और तीन दुकानदारों के विरुद्ध गड़वार थाने में मुकदमा पंजीकृत गया था। रविवार के दिन जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर नायब तहसीलदार सदर के साथ ड्रग इंस्पेक्टर सीधेश्वर शुक्ला रवि पांडेय पूरी टीम के साथ पहुंचे और गुमटियों को हटवाने की कार्यवाई की जिससे भविष्य में फिर गुमटियों में दुकान संचालित ना हो। आज हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के दवा दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा।


चित्र परिचय–सीएचसी गेट से गुमटी दवा दुकानों को हटाता प्रशासन