सड़क चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए दुकानों के मालिकों को प्रशासन द्वारा चेक सौंपा गया

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम शहर के राज कॉलेज से लेकर कुमुद कुमारी इंस्टीट्यूशन मोड तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा पिछले माह दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया था। विगत 28 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के झाडग्राम आगमन पर उन्होंने विस्थापित दुकानदारों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी । उन्होंने जिलाधिकारी को तत्काल आर्थिक सहयोग करने के साथ-साथ दुकानदारों को अन्यत्र जगह उपलब्ध कराने की बात कही थी। जिसके तहत आज जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सिद्धू कान्हू हॉल में 98 लोगों के मध्य चेक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी सुनील अग्रवाल अनुमंडल पदाधिकारी सुभ्रजीत गुप्ता, अतिरिक्त जिला अधिकारी ( सामान्य ) गोविंद दत्ता, डीआरडीसी सुदीपता देबनाथ, नगर पालिका अध्यक्ष कविता घोष ने लाभार्थियों को चेक सौंपा।