
दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट सतनाम सिंह
पाकुड़ शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर ग्राम में डीएवी स्कूल के निकट बिजली की पोल जो की वाहन से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी की खबर फोन के माध्यम से शहरकोल के मुखिया ने दी है,लेकिन बिजली विभाग ने सुन कर अभी तक अनसुना कर दिया,कोई फर्क पड़ता दिख नही रहा अब तक,बिजली विभाग कहीं किसी अनहोनी होने का इंतजार तो नही कर रहा, अक्सर पाकुड़ शहर में देखा जाता है, बिजली के खंबे कहीं जंग खा चुकी है, तो कहीं टूट चुकी है,तो कहीं तारों का मकड़जाल लगा है,लेकिन बिजली विभाग द्वारा किसी तरह की भी कार्रवाई नहीं की जाती है, आपको बताते हुए चले कि बगल में ही डीएवी पब्लिक स्कूल है जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी पढ़ते हैं और आसपास में लोग भी रहते हैं, जिससे कभी भी पुल के गिरने से तारों के चपेट में आने से बहुत बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका हमेशा लगी रहती है, लेकिन विभाग कहां किसी की सुनता है करता अपनी मनमानी ही है। किसी क्रेशर मशीन में बिजली लगानी हो,या किसी लेद्ध में,या फिर कोई फैक्टरी/घर जहां इनकम होनी वाली हो बिजली विभाग को वहां तुरंत जाते है,बिना प्रोग्राम दिए है पहुंच जाते है। शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड द्वारा बिजली खंबे से संबंधित विभाग को सूचना देने पर भी अब तक किसी तरह की तक कार्रवाई नहीं हुई,