स्पोर्ट्स फॉर चेंज के नेशनल चैम्पियनशिप में भी कछौना के बच्चों का जलवा

दैनिक समाज जागरण
हरदोई। महाराष्ट्र के नागपुर में संपन्न स्पोर्ट्स फार चेंज के नेशनल चैम्पियनशिप में भी उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए कछौना के बेसिक शिक्षा के बच्चों ने जलवा बिखेरा। यहाँ के उच्च प्राथमिक विद्यालय लोन्हारा के पिंकेश को लम्बी कूद, साबरीन ऊंची कूद, उप्रावि पुरवा की शैली देवी ने गोल्ड जीता जबकि लोन्हारा के ही शकील और मुशीम को ब्रांज मिला है। पिंकेश को 50 हजार रुपए का शिवनाडर खेल स्कॉलरशिप भी मिला है। पिंकेश पिछले साल के राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति का जिला टॉपर है। वहीं साबरीन ने कल आये परिणाम में यह छात्रवृत्ति परीक्षा भी पास की है।

विकास क्षेत्र माधोगंज के निधि ने भी बाल थ्रो में स्वर्ण जीता है। वहीं नगर हरदोई की गुंजन कश्यप ने लंबी कूद में रजत जीता।

एचसीएल ने अपने कार्यक्षेत्र के दस राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में खेल को बढावा देने के लिए जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग और प्रतियोगिता का आयोजन करता है।
एथलेटिक्स के चारों पदक का श्रेय लोन्हारा के अनुदेशक आदर्श पटेल को जाता है।