तीन पहले गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल
दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी चोलापुर वाराणसी
गोवध निवारण अधिनियम में फरार चल रहे 25 हजार के इनामियां अभियुक्त शुक्रवार को चोलापुर पुलिस ने अभियुक्त के घर से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बीते वर्ष 2023 में 17 मई को विकास पुत्र चुलबुली निवासी ग्राम खेवसीपुर थाना जलालपुर अपने साथी जोगेंद्र पाल, डब्बू व भोरिक के साथ पिकअप में गोवंश लादकर खेवसीपुर से मुरली, धरसौना होते हुए चंदौली जा रहा था। इस दौरान चोलापुर थाना क्षेत्र के मुरली अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान विकास मौके से भाग निकला था, जबकि अन्य आरोपी गिरफ्तार हो गए थे। आरोपी के विरुद्ध 82 की कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपी को उसके जलालपुर थाना क्षेत्र के खेवसीपुर घर से शुक्रवार प्रात: पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी अजगरा अभिषेक पांडेय, उपनिरीक्षक चंदन कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक पांडेप्रमुख रूप से शामिल रहे।