समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
महाशिवरात्रि पंचकोशी यात्रा को लेकर पंचकोशी तीर्थ धाम रामेश्वर ,घाट ,मन्दिर व पंचकोशी मार्ग पर साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम एक साथ उतरी। जो रामेश्वर मन्दिर ,घाट, बाजार व पंचकोशी सड़क के किनारे साफ सफाई किया।।
बीडीओ सेवापुरी ,एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह व सचिव राकेश कुमार ने रामेश्वर तीर्थ धाम में किये जा रहे साफ सफाई का निरीक्षण किया।पूर्व प्रधान रामप्रसाद ने स्थलीय निरीक्षण कराने के बाद रामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कराया।
बीडीओ सेवापुरी व एडीओ पंचायत ने अवगत कराया कि पंचकोशी मार्ग के किनारे हरिहरपुर, भटौली, बरेमा ,जगापट्टी ,हीमपुर पंचकोशी मार्ग से धाम तक कुल 122 सफाई कर्मी लगकर सफाई अभियान में जुट गए हैं जो कल तक पूरी सफाई व्यवस्था कम्प्लीट कर लेंगे। मेले के दिन व एक दिन बाद के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। धाम में स्थित शौचालय ,नाली ,घाट ,बाजार की सफाई किया।