समकालीन विमर्श समाज और साहित्य टॉपिक पर विद्वानों का होगा व्याख्यान
मधेपुरा ।
बीएनएमयू लालू नगर मधेपुरा के अंगीभूत ईकाई बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ मधेपुरा में 28 और 29 नवंबर को होने वाली दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी जोरों पर है। समकालीन विमर्श समाज और साहित्य विषय पर आयोजित संगोष्ठी की सफलता को लेकर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों की एक बैठक प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई। संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए कई कमेटी गठित है जो अपना कार्य कर रही है ।संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय स्तर विद्वानों को आमंत्रित व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया है। संगोष्ठी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रधानाचार्य डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि संगोष्ठी के प्रधान संरक्षक कुलपति डॉ. राजनाथ यादव हैं। संरक्षक मंडल में डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, डॉ. नरेश कुमार बनाए गए हैं। सह संरक्षक के रूप के पूर्व कुलपति डॉ. आरकेपी रमण, डीन डॉ. विनय कुमार चौधरी, हिंदीy एचओडी डॉ. उषा सिन्हा, डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ. निजामुद्दीन को बनाया गया है।महाविद्यालय के प्रांगण में भव्य मंच आदि बनाने का कार्य प्रगति पर है।
इधर संगोष्ठी आयोजन समिति की संयोजक डॉ. शेफालिका शेखर ने बताया कि इस संगोष्ठी में विभिन्न विषयों से जुड़े शिक्षक, शोधार्थी और छात्र भाग लेंगे उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।