घर घर कचड़ा उठाओ बंद होने से आम जनता त्रस्त : सतीश शर्मा

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड

सरायकेला खरसावां (झारखंड)06 अगस्त 2024:– आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से घर घर कचड़ा उठाओ नहीं होने से भाजपा नेता सतीश शर्मा ने महामारी फैलने की आशंका जाहिर की है। सतीश शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में ऐसे ही कई मौसमी बीमारियों फैलने लगती है उसपर आदित्यपुर नगर निगम द्वारा कचड़ा उठाओ नहीं करने से पूरे निगम क्षेत्र की जनता गंदगी से त्रस्त है। कचड़ा उठाओ नहीं होने से आम जनता कचड़े को इधर उधर फेकने को बिवश है जिसके कारण निगम के हर क्षेत्र में बदबूदार कचड़े का अंबार लग गया है जो अपने आप महामारी को आमंत्रित कर रहा है। यह समस्या पिछले कई महीनों से बार बार उत्पन्न हो रही है लेकिन नगर निगम के पदाधिकारी एजेंसी को दोषी ठहराते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते है । ऊपर से एजेंसी द्वारा कचड़ा उठाओ के एवज में घर घर जाकर 80/- रु वसूले जा रहे है।
दूसरी ओर स्ट्रीट लाइट का मेंटेंस भी पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है जिससे कई क्षेत्र शाम ढलते ही अंधेरी नगरी बन जाता है। अंधेरे का लाभ चोरी एवं नशा करने वाले खूब उठा रहे है ।