कोटेदार की जांच के दौरान शिकायत कर्ता रहा फरार

लाभार्थियों ने राशन न मिलने की शिकायत को बताया निराधार

दैनिक समाज जागरण
जमालपुर(मीरजापुर):
जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार की शाम तहसीलदार चुनार योगेंद्र शरण शाह के नेतृत्व में गठित टीम ने हसौली गांव के सरकारी राशन के दुकान के संचालक द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की जांच किया।घसरौड़ी गांव निवासी दिनेश यादव ने डीएम के यहां शिकायत कर वर्ष 2019-21 में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था।कुल 16 कार्डधारकों को राशन न मिलने की शिकायत की गई थी। जिसमें दो राशनकार्ड धारक की मृत्यु हो गई है। जांच के दौरान शिकायत कर्ता मौके पर उपस्थित नही हुआ।तहसीलदार ने कार्डधारकों को आधार कार्ड एवं राशनकार्ड का मिलान कर बयान दर्ज करवाया। कृष्णावती,बाड़ी,चंदा,
श्यामा,रूपमनी,झूना,रीता ईत्यादि कार्डधारकों का बयान दर्ज किया गया।जांच के दौरान कार्डधारकों ने बताया कि उन्हें राशन मिल रहा है। लाभार्थियों ने बताया कि कोटेदार द्वारा नियमित रूप से राशन वितरण किया जा रहा है।इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चुनार आलोक गुप्ता,सप्लाई इंस्पेक्टर पुनीत चौरसिया, उपनिरीक्षक नसीम खान, लेखपाल नेहा श्रीवास्तव, रजनीश दुबे,मनोज दुबे, जयनाथ भारती,राहुल दुबे,कुमार बियार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।