केंद्र सरकार में खाली 09 लाख 80 हजार पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया कर बेरोजगारों को रोजगार दे सरकार – कांग्रेस

विश्वनाथ आनंद
(दैनिक समाज जागरण)
गया (मगध बिहार)- अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा,रामाश्रय सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव , जितेंद्र यादव, मो समद, असरफ इमाम , अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार राम आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए केंद्र सरकार में खाली पड़े 09 लाख 80 हजार पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया कर बेरोजगार को रोजगार दे सरकार . नेताओं ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में सत्ताशीन होने से पहले प्रति वर्ष 02 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की पुरजोर घोषणा की थी, परंतु आज यह पूरी तरह जुमला साबित हो रहा है, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर बहाली बंद है, सेना में चार साल की कॉन्ट्रैक्ट बहाली शुरू की गई है, देश के नौरतन कंपनियों को कौड़ी के भाव चंद पूंजीपतियों के हाथो बेच दिया गया, रेलवे, एयरलाइंस, बि एस एन एल, जैसे संस्था का निजीकरण करने को उतारू है। उन्होंनेआगे कहा कि केवल रेलवे, गृह, रक्षा, डाक विभाग में 05 लाख यानी कुल रिक्त पदों का आधा जगह खाली है lनेताओ ने कहा कि कोरोना महामारी के समय सेना बहाली की सभी प्रक्रिया में उत्तीन लाखो बेरोजगार नौजवानों को नियुक्ति पत्र नहीं देते हुए उल्टे चार साल का कॉन्ट्रैक्ट बहाली अग्निपथ का केवल 46 हजार पद निकल कर ऊंट के मुंह में जीरा के फोरन वाली कहावत को चरितार्थ करती है।