


विजेता को 9 हजार नकद और उपविजेता को 45 सौ नकद और ट्रॉफी प्रदान किया गया।
समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार
पलामू (झारखंड)06मार्च2024
छतरपुर: पलामू के अतिनक्सल प्रभावित इलाके का दंश झेल चुके सुशीगंज इलाके में बदलाव की बयार बह रही है। इलाके के युवक अपने हाथों में क्रिकेट का बल्ला लिए बदलाव की एक बड़ी लकीर खींच रहे हैं। कभी छतरपुर प्रखंड के सुशीगंज का इलाका नक्सल मामले में बेहद कुख्यात रहा है जहां एक ओर इलाका नक्सलियों का पनाहगाह में तब्दील था तो कभी इलाके में पुलिस के बूटों की ठाप गूंजा करती थी। इलाके के युवाओं ने युवा क्रिकेट क्लब के तत्वाधन में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसका फाइनल मैच सुशीगंज और इटबांध गांव के बीच खेला गया। सुषीगंज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में कुल 179 रन बनाए वहीं इंटबंध की टीम 154 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 93 रन और दो विकेट लेने पर बाबू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज पासवान ने दिया।
प्रतियोगिता के फर्स्ट इनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रामरेश यादव, समाजसेवी सह छतरपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन, पंकज पासवान और अरुण ठाकुर शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस के साथ मैच को शुरू कराया।
इस मौके पर अरविंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कभी अतिनक्सल प्रभावित इलाके के रूप में चिन्हित सुशीगंज के युवाओं और समाजसेवियों के प्रयासों से इलाका आज बदल रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि खेल की दुनिया में करियर बनाने की अपार संभावनाएं विद्यमान है। बस खिलाड़ियों को अवसर उपलब्ध करा कर उनके हौसले को बढ़ाने की आवश्यकता है।
वहीं मैच के दूसरे इनिंग में मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनाबाद के बीजेपी नेता कर्नल संजय सिंह और समाजसेवी लाल बिहारी यादव भी पुरस्कार वितरण के लिए समारोह में शामिल हुए और विजेता, उपविजेता टीम और मैन ऑफ़ द मैच का ट्रॉफी प्रदान किया। विजेता टीम को 9 हजार नकद और उपविजेता को 45 सौ नकद और ट्रॉफी प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में पुरस्कार की व्यवस्था परिवहन विभाग में अधिकारी सुशीगंज निवासी समाजसेवी लाल बिहारी यादव के सौजन्य से कराया गया था। वहीं क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान का टूर्नामेंट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुरस्कार वितरण के बाद हुसैनाबाद के समाजसेवी कर्नल संजय सिंह ने कहा की ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
वहीं लालबिहारी यादव ने कहा कि इलाके के विकास के लिए और इस तरह के आयोजन में हमेशा बढ़चढ़ कर वे हिस्सा लेते रहे हैं ताकि इलाके के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। टूर्नामेंट को सफल बनाने में सुशीगंज युवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया पंकज पासवान, दीपराज, छोटू, जितेंद्र यादव, सोनल गुप्ता, मिथलेश पासवान, अशोक कुमार राम सहित कई युवाओं ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।