किसान मेले में उमड़ी किसानों की भीड़

समाज जागरण रंजीत तिवारी
मिर्जापुर।।
नमामि गंगे योजना द्वारा संचालित बेस्ट रिकग्निशन प्राईवेट लिमिटेड के तहत मंगलवार को सीखड़ विकासखंड डोमनपुर गांव किसान गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया।जिसमे किसानों को आधुनिक कृषि के बाबत नई जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अल्का सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मास्टर ट्रेनर योगेन्द्र कुमार सिंह ने जैविक खेती एवं मृदा परीक्षण तथा फसल सुरक्षा एवं किसान सम्मान निधि व कृषि विधेयको की उपयोगिता पर सार्थक परिचर्चा प्रस्तुत की।कृषि विभाग के डॉ पंकज मिश्रा ने कृषि क्षेत्र मे सहभागिता के लिए नारी शक्ति के भी योगदान तथा भूमिका की उपादेयता पर प्रकाश डाला। डॉ कौशल सिंह पटेल ने किसानों को बताया कि जैविक खेती अपनाकर कर किसान कम लगात में भी अधिक उपज कर सकते है।जैविक खेती स्पेलिस्ट अभिनव मिश्रा ने जैविक खेती से होने वाले लाभ को किसानों को बताया।
कृषि मेले में बेचू पाल ,शिवम पटेल,भोला सिंह पटेल,अनिल पटेल,कल्लू,मंगला सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।