साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक

दैनिक समाज जागरण विजेंदर सिंह गुन्नौर


बबराला साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस ने बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज मैं छात्र छात्राओं को किया जागरूक इस क्रम के तहत छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान तथा ठगी से बचने के लिए जागरूक किया गया, बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज बबराला में साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान तथा ठगी से बचने के लिए बच्चों को साइबर क्राइम सेल, उप निरीक्षक रेनू राठी व उप निरीक्षक, आकाश यादव ने बताया कि सबसे पहले मोबाइल पर आने वाले प्रलोभन जैसे लॉटरी लगना, परीक्षाएं पास करवाना, नौकरी लगवाना, लोन दिलवाना, खाता बंद चालू करवाना आदि मैसेज आने वाले कॉल हमेशा फर्जी होते हैं।उन्होंने बताया कि फोटो वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उससे फेसबुक या व्हाट्सएप में वायरल करना यह भी एक प्रकार का साइबर क्राइम है। किसी के गुप्त बातों को या वीडियो रिकॉर्ड कर उससे ब्लैकमेल करना यह साइबर क्राइम का सबसे बड़ा पाठ है। इस प्रकार की सभी ठगी एवं होने वाले क्राइम से बचने के लिए यह प्रशिक्षण नौवीं और दसवीं के छात्र एवं छात्राओं को दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह प्रशिक्षण हम लोग के जीवन में ठगी से बचने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा।इस मौके पर स्कूल के, पीटीआई,द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूक किया।