पटना जिले के पालीगंज में ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार छात्रा हुई घायल

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ गुरुवार की दोपहर पटना जिला के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत गोवारी गांव के पास ट्रक के टक्कर से एक साइकिल सवार छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत गोवारी गांव निवासी रंजीत कुमार के 16 वर्षीय पुत्री मेनिका कुमारी को इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होना है। जो परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रतिदिन निजी कोचिंग में क्लास करने जाती है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को वह अपनी सहेली के साथ घर से साइकिल पर सवार होकर कोचिंग जाने के लिए निकली थी। जैसे ही वह पाली किंजर मुख्य सड़क पर पहुंची की वहां स गुजर रही एक ट्रक उसे टक्कर मार दिया। इस हादसे में मेनका सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए पालीगंज स्थिफ पीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने मेनका की गम्भीर स्थिति को देख प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच भेज दिया।

Leave a Reply