दैनिक समाज जागरण हिंदी। समाचार पत्र मे भारत की ‘कूट’ नीति से डरा पाकिस्तान शीर्षक के खबर को प्रमुख खबर बनाया है। जिसमें भारत के द्वारा नई कूट नीतिक पहल के तहत विदेशों मे अपने शिष्टमंडल को भेजने को लेकर पाकिस्तान की डर को प्रकाशित किया है वही नेपाल मे लश्कर के लिए नया मोर्चा खोल रहा सैफुल्ला को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या को भी प्रमुखता से कॉल मे प्रकाशित किया है।
