समूह ज्ञान प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह

वाराणसी सिटी रिपोर्टर

वाराणसी- रामनगर नगर के पीएसी तिराहे पर स्थित डीएवी विद्यालय के परिसर में भारत विकास परिषद की ओर से समूह ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह व निर्णायक मण्डल सुबहे बनारस से जुड़े डॉ प्रीतेश कुमार,डॉ अशोक झा व बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश कुमार ने दीप प्रज्वल्लन कर किया। कार्यक्रम में आधा दर्जन विद्यालयों ने देशभक्ति से ओत प्रोत समूह गान की शानदार प्रस्तुति की। प्रथम स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने बाजी मारी वही दूसरे स्थान पर बाल विद्यालय डोमरी के छात्राओं की टीम रही। तृतीय स्थान पर टेंगरा मोड पर स्थित दयावती मोदी एकेडमी की छात्राएं रही। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल ने अपना फैसला सुनाया। महिला संयोजिका रविकान्ता ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाया। मुन्नालाल कनौजिया ने जजों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र सिंह रहे। इस दौरान अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सचिव नीरज गुप्ता,आर पी सिंह व ई एम राजेश मौजूद रहे।